
New Sp in Morena-Bhind:
ग्वालियर. । पुलिस मुख्यालय भोपाल ने भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान को मुरैना एसपी के तौर पर पदस्थ किया है।मुरैना एसपी का पद पिछले दिनों से खाली था और एएसपी प्रभारी एसपी थे। इसी तरह खरगोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीश खत्री को भिंड एसपी पद पर पदस्थ किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मुरैना पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी को पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने व्यापारियों की शिकायत पर तत्काल प्रभाव से हटा दिया था और पीएचक्यू में पदस्थ किया था। इसके बाद मुरैना एसपी का पद खाली था। एएसपी मुरैना एसपी का प्रभार संभाल रहे थे।
2012 बैच के आईपीएस हैं शैलेंद्र सिंह चौहान
भिंड से मुरैना स्थानांतरित होने वाले शैलेंद्र सिंह चौहान 2012 बैच के आइपीएस हैं। करीब पिछले एक साल से वे भिंड एसपी के तौर पर काम कर रहे थे। इसी तरह खरगोन एएसपी मनीष खत्री राज्य पुलिस सेवा के है। एसपी के रूप में उन्हें भिंड में पहली पदस्थापना मिली है।
progress of india news