Thoughts

गृहसचिव ips gaurav rajput : जन्मदिन विशेष।

आज 19 मार्च को गृहसचिव गौरव राजपूत का जन्मदिन है। मूलत: भोपाल से ताल्लुकात रखने वाले गौरव ने रामजस कालेज दिल्ली से बीए ऑनर की डिग्री ली है। आप अखिल भारतीय पुलिस सेवा 2004 बैच में मप्र कॉडर के आईपीएस अफसर हैं। प्रशिक्षु अफसर के रूप में आपकी शुरुआती पदस्थापनाएं एसडीओपी बैहर (बालाघाट), एडिशनल एसपी इंदौर रही है। बतौर पुलिस कप्तान आप अनूपपुर, देवास, मुरैना, मंडला, डिंडोरी और कटनी जिलों की कमान भी संभाल चुके हैं। आप इंदौर स्थित 15 वीं वाहिनी और भोपाल की 7 वीं वाहिनी में कमांडेंट भी रहे हैं। डीआईजी के रूप में आप इंदौर महिला अपराघ शाखा और रतलाम रेंज के डीआईजी रहे। अदम्य साहस के लिए आपको 2014 में कठिन सेवा पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है। यह  मप्र पुलिस की सीआईडी शाखा में डीआईजी रह चुके है। 

गौरव महज 24 साल की उम्र में ही आईपीएस बन गए थे, उनकी स्कूली शिक्षा की शुरुआत मध्य प्रदेश के विदिशा और फिर भोपाल में हुई थी। आईपीएस बनने के बाद गौरव राजपूत अनूपपुर, मुरैना, मंडला, देवास और कटनी जिलों में पुलिस अधीक्षक रहे। अपनी पोस्टिंग के दौरान आईपीएस गौरव राजपूत ने न सिर्फ सख्त अफसर के रूप में जाने जाते है बल्कि नवाचार के लिए भी आईपीएस गौरव राजपूत का नाम लिया जाता है।डीआईजी महिला अपराध इंदौर बनने के बाद रतलाम डीआईजी का पद भी इन्होंने बखूबी संभाला। वह गृह विभाग के सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी आईपीएस गौरव संभाल रहे है।

प्रोग्रेस ऑफ़ इंडिया न्यूज की तरफ से आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं, हम सभी आपके उज्जवल भविष्य को कामना करते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button