MP GOVERNMENT : शुक्रवार को तृतीय वर्ग के कर्मचारी रहेंगे सामूहिक अवकाश पर, सरकार के सामने रखी 39 सूत्रीय मांग

MP GOVERNMENT : भोपाल। राजधानी में सतपुड़ा भवन (Satpura Bhavan) में 39 सूत्री मांगों (Demands) को लेकर कर्मचारी (Employees) जुटेगें। शासकीय कर्मचारियों की मुख्य मांगे प्रदेश के लिपिक कर्मचारियों को 2400–2800–3200 के स्थान (Place) पर मंत्रालय (Ministry) के समान 2800 3600 4200 ग्रेड पे का लाभ देने सहित मांगे शासन के सामने रखी जायेंगी।
इसके लिए कर्मचारी शुक्रवार 25 अगस्त को सामूहिक अवकाश पर जायेंगे।
सामूहिक अवकाश हड़ताल सफल बनाने को लेकर गुरूवार को विंध्याचल भवन में गेट मीटिंग भी रखी गई। गेट मीटिंग में आंदोलन को सफल बनाने की अपील की गई है। इस अवसर पर हुई सभा को मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह लिपिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एमपी द्विवेदी कर्मचारी कांग्रेस के नेता वीरेंद्र खोंगल संयुक्त मोर्चे को सहयोग देने के लिए कर्मचारियों से अपील की।
ये हैं मांंगे
राजधानी में तृतीय वर्ग के शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ते/मंहगाई राहत का बकाया एरियर देने,पुरानी पेंशन बहाल करने लिपिकों के ग्रेड पे में विसंगति को दूर करने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पदनाम देने वाहन चालकों की भर्ती एवं टैक्सी प्रथा खत्म करने सातवें वेतनमान के अनुसार वाहन भत्ता एवं मकान किराया भत्ता देने, पदोन्नति पर लगी रोक हटाने, सीपीसीटी खत्म कर आउट सोर्सेस प्रथा बंद करने शिक्षकों एवं सहायक शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान एवं नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने स्थाई कर्मियों को नियमित करने कर्मचारियों की पदोन्नति करने धारा 49 समाप्त करने,पेंशन हेतु अंशदाई पेंशन की गणना 25 वर्ष करने,आंगनवाड़ी अंशकालीन,स्टेनोग्राफर,जिला न्यायालय,राजस्व कर्मचारियों की मांगों सहित 39 सूत्री मांगों को लेकर मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ मोर्चा एवं 6 संगठनों के आवाह्न पर 25 अगस्त को समस्त कर्मचारी 1 दिन का सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल पर रहेंगे प्रदेश के समस्त विभागों में कार्यरत कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश के आवेदन अपने विभाग प्रमुख को जमा कर दिए हैं
संघ के अध्यक्ष विजय रघुवंशी तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मोहन अय्यर प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा पेंशनर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एलएन कैलाशिया लघु वेतन कर्मचारी संघ के निहाल सिंह जाट स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अजीज खान वाहन चालक कर्मचारी संघ के महामंत्री रियाज खान भोपाल संभाग के अध्यक्ष मेहरबान खान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रांताध्यक्ष धर्मेंद्र तोमर उद्योग विभाग के अध्यक्ष आलोक तिवारी स्टेनोग्राफर संगठन के प्रांताध्यक्ष मधुसूदन मेवाड़ा एवं कर्मचारी नेता राजकुमार चंदेल,संजय दुबे,अनूप शर्मा,आर के नामदेव,ने संबोधित करते हुए भोपाल स्थित समस्त कार्यालय एवं प्रदेश के सभी विभागों के कर्मचारियों से 25 अगस्त को आकस्मिक अवकाश लेकर हड़ताल को सफल बनाने की अपील की.