समाचार

शनिवार को भोपाल में Vande Bharat ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

MP News: पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए शनिवार को राजधानी भोपाल के कई मार्गों पर यातायात बंद रहेगा

M Modi in Bhopal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (PM Narendra Modi) को राजधानी भोपाल आ रहे हैं. प्रधानमंत्री भोपाल में पूरे 6.55 घंटे रुकेंगे. पीएम मोदी का आगमन सुबह 9.25 बजे होगा और वे शाम 4.10 बजे भोपाल से प्रस्थान करेंगे. इस दौरान वो कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. उनके आगमन को देखते हुए शनिवार को राजधानी भोपाल के कई मार्गों पर यातायात बंद रहेगा तो कई पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा.

भोपाल में प्रधानमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह 08.05 बजे दिल्ली से एयरफोर्स के विमान से रवाना होंगे. वो सुबह 9.25 बजे भोपाल के ओल्ड स्टेट हैंगर पर पहुंचेंगे. सुबह 9.30 बजे वो स्टेट हैंगर से हेलीकाप्टर के जरिए रवाना होंगे और सुबह 9.50 बजे लाल परेड मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे.वो  सुबह 10.00 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री दोपहर 3.05 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से कार से रवाना होंगे और दोपहर 3.15 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे.वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.दोपहर 3.35 बजे वो कार से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से बीयू परिसर के हेलीपैड के लिए रवाना होंगे.वो दोपहर 3.45 बजे बीयू के हेलीपैड से भोपाल एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे. शाम 4.10 बजे प्रधानमंत्री भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.  

कैसी रहेगी भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एक अप्रैल को राजधानी भोपाल का ट्रैफिक प्लान बदला रहेगा.कई रास्ते बंद रहेंगे तो कई मार्ग डायवर्ट होंगे. भोपाल ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक कल एक अप्रैल को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक नए शहर के कई मार्ग पूरी तरह बंद रहेंगे. लोग वैकल्पिक रास्तों से आवागमन कर सकेंगे.सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-1 की तरफ से यात्रियों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा. यात्री प्लेटफार्म-5 से आवागमन करेंगे.
  • सुबह 8 बजे से दोपहर 4 बजे तक रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा, मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक पूरी तरह वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित होगा.
  • रोशनपुरा चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा और पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
  • रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिली बसें और बड़ी बसें अपैक्स बैंक,लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओ डब्ल्यू ऑफिस के सामने,केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए आवागमन कर सकेंगी. 
  • बागसेवनिया, बावडिया ओवर ब्रिज से शाहपुरा,मनीषा मार्केट और कोलार रोड से अरेरा कालोनी, 12 नंबर मार्केट, 10 नंबर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे.मिसरोद थाना चौराहा से सलैया गांव होते हुए बावड़िया कला की ओर वाहन आवागमन कर सकते हैं.कोलार तिराहा मंदाकनी चौराहा, गोल जोड़ 11 मिल ब्रिज मार्ग से आवागमन कर सकेंगे.

प्रोग्रेस ऑफ इंडिया न्यूज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button