Flat Preloader Icon

Madhya Pradesh: 62 से 65 होगी रिटायरमेंट की उम्र!

आयोग के प्रस्ताव पर कर्मचारी संघ का विरोध
मध्य प्रदेश में कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाए जाने वाले कर्मचारी आयोग के प्रस्ताव का तृतीय कर्मचारी संघ का विरोध शुरू हो गया है. संघ ने इसे युवाओं के विरोध में बताया है.

Advertisement

भोपाल: मध्य प्रदेश के आठ लाख कर्मचारियों को सरकार खुशखबरी देने जा रही है. मध्य प्रदेश कर्मचारी आयोग की ने सरकार से सिफारिश की है कि राज्य के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की रिटायरमेंट की उम्र सीमा 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी जाए. अब इस प्रस्ताव पर तृतीय कर्मचारी संघ ने विरोध जताया है. उन्होंने इस प्रस्ताव को युवाओं के विरोध में बताया है.

युवाओं के खिलाफ होगा फैसला
तृतीय कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने कहा कि ये प्रस्ताव युवाओं के खिलाफ है. यह फैसला 62 वर्ष से ज्यादा रिटायरमेंट की उम्र नहीं होना चाहिए. इन कर्मचारियों और अधिकारियों का जीवन निर्वहन पेंशन के सहारे हो सकता है. यदि उम्र बढ़ी तो लाखों युवा ओवरएज हो जाएंगे.

रिटायरमेंट की उम्र नहीं बढ़ना चाहिए
उमाशंकर तिवारी ने कहा कि एक तरफ सीएम के सरकारी नौकरियों में 1 पदों पर भर्ती शुरू कर रहे तो उम्र बढ़ाने का सवाल ही नहीं उठता. सीएम ने बड़ा फैसला लिया है भर्तियां शुरू होने जा रही हैं ऐसे में कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र नहीं बढ़ना चाहिए. अगर ऐसा होता है तो ये युवाओं के खिलाफ होगा.

आयोग क्यों बढ़ाना चाहता है उम्र
बता दें आयोग ने अपनी सिफारिश में कहा है कि नई भर्ती न होने और पुराने कर्मचारियों की लगातार हो रही सेवानिवृत्ति की वजह से अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी है. राज्य कर्मचारी कल्याण आयोग की तरफ से सिफारिश नोटशीट में साफ जिक्र किया गया है कि विभागों में स्टाफ की कमी के चलते शासकीय कार्य का प्रभावित हो रहा है. इसलिए कर्मचारियों और अधिकारियों की रिटायरमेंट उम्र तीन साल बढ़ा दिया जाए.

Report

Progress of india news

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What you like in our content?

Recent News