समाचार

ईडी के डर से रिटायर अफसरों की नींद उड़ी!

ईडी के डर से रिटायर अफसरों की नींद उड़ी!
मप्र में जल संसाधन विभाग को धन संसाधन विभाग बनाकर रख देने वाले कुछ रिटायर अफसरों की सांसें फूली हुई हैं। प्रवर्तन निर्देशालय (ईडी) की कार्रवाई का डर इस कदर सता रहा है कि इनकी नींद उड़ी हुई है। कुछ तो तनाव में बीमार हो गये हैं। दरअसल ईडी को मप्र में पिछले 12 वर्ष में हुए घपले घोटाले का पूरा सच पता चल गया है। इस बड़े भ्रष्टाचार में ईडी ने फिलहाल मप्र के पूर्व मुख्यसचिव एम गोपाल रेड्डी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने का आदेश सुप्रीम कोर्ट से ले लिया है। ईडी अब किसी भी क्षण गोपाल रेड्डी को गिरफ्तार कर सकती है। जल संसाधन विभाग में सबसे लंबे समय तक रहकर मलाई सूतने वाले एक रिटायर आईएएस अफसर ने ईडी के डर से अपनी बीमारी का सर्टिफिकेट बनवाकर रख लिया है। विभाग में लगातार पांच वर्ष एक्सटेंशन लेने वाले पूर्व ईएनसी को भी आशंका है कि ईडी कभी भी हथकड़ी लेकर उनके दरवाजे पर पहुंच सकती है। इन पूर्व ईएनसी के खिलाफ ईओडब्ल्यु ने भी भ्रष्टाचार की एफआईआर दर्ज कर ली है।

progress of india news

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button