समाचार

नल जल योजना का हुआ शुभारंभ, सांसद रहे मौजूद

नल जल योजना का हुआ शुभारंभ, सांसद रहे मौजूद

हर घर जल योजना भारत सरकार द्वारा 2019 में हर ग्रामीण घर में 2024 तक नल का पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई एक योजना है। वित्त मंत्री ने 2019 के केंद्रीय बजट में इस योजना की घोषणा की थी। हर घर जल तब से राज्यों के साथ साझेदारी में लागू किया जा रहा है
नल जल योजना

झाबुआ| झाबुआ जिले में शुक्रवार को जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना अंतर्गत माननीय सांसद महोदय गुमान सिंह डामोर के कर कमलों द्वारा विकासखंड झाबुआ की ग्राम पंचायत नल्दी छोटी के ग्राम नल्दी छोटी में जनपद अध्यक्ष कमोदी हारू भूरिया, जिला पंचायत सदस्य बहादुर हटीला, मंडल अध्यक्ष सुरबान गुणडिया, पूर्व जिला अध्यक्ष ओम शर्मा, मंडल महामंत्री  शर्मा भूरिया, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष  कुलदीप चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष  भुरु चौहान एवं सरपंच राजू भाबर नल्दी छोटी एवं ग्रामवासी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। 

इस कार्यक्रम में विभाग के एसडीओ पी एच ई श्री राहुल सूर्यवंशी एवं उपयंत्री श्री दिनेश जैन जिला सलाहकार श्री धूलिया बामनिया उपस्थित रहे|

report

progress of India news

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button