जिला समाचार

Khargone : खनिज विभाग की अवैध उत्खनन पर बड़ी कार्यवाई, जब्त की 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 2 माफिया फरार

मध्य-प्रदेश के खरगोन जिले (Khargone) से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल खरगोन जिले के बैडिया थाने के नर्मदा किनारे बसा गांव रावेडखेडी में खनिज विभाग के द्वारा अवैध रेत उत्खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है।

खरगोन, । मध्य-प्रदेश के खरगोन जिले (Khargone) से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल खरगोन जिले के बैडिया थाने के नर्मदा किनारे बसा गांव रावेडखेडी में खनिज विभाग के द्वारा अवैध रेत उत्खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसमें खनिज विभाग द्वारा 7 ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया है। यह भी जानकारी सामने आई है कि दो ट्रैक्टर ट्रॉली के अवैध रेत माफिया फरार है।

इतना ही नहीं इस कार्रवाई को करने के लिए पहले खनिज विभाग की टीम ग्रामीण बनकर मोटर साइकिल से नर्मदा किनारे पहुंचे। बाद में नाव में सवार होकर टीम मौके पर खनिज अधिकारी सावन सिंह चौहान की अगुवाई में कार्रवाई करने पहुंची। यहां टीम ने रेत से भरे टैक्टर ट्राली को जब्त किया। लेकिन दो खनिज माफिया मौके से टीम को चकमा देकर फरार हो गए। लेकिन उनके ट्रक को जब्त कर लिया गया।

आपको बता दे, माफियाओं को चकमा देकर खनिज विभाग की टीम लंबे रास्ते से वेशभूषा बदल कर नाव से रावेरखडी गांव पहुंची थी। जिसके बाद मौके से टीम ने 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर ली। बताया जा रहा है कि अवैध रेत उत्खनन, परिवहन और भण्डारण की धरपकड़ करने के लिए खरगोन के कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश के बाद खनिज राजस्व विभाग ने पुलिस के सहयोग से अभियान चलाया हुआ है। ऐसे में लगातार टीम कार्यवाई को अंजाम दे रही है।

ग्वालियरः अमित शाह का 4000 करोड़ के महल में होगा शाही स्वागत, सुरक्षा के लिए 5000 जवान तैनात – progressofindia

दरअसल, कलेक्टर को आमजन की शिकायत मिल रही थी वहीं सीएम हेल्पलाइन पर भी इस मामले को लेकर कई शिकायतें आई।जिसके बाद कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए। वहीं अब टीम लगातार अभियान चला कर माफियाओं को चकमा देकर पकड़ रही यही। आज भी खनिज विभाग की टीम द्वारा जब जब्त करने की कार्यवाई की जा रही थी तो ग्राह्मिणों ने खूब बहस की लेकिन खनिज अधिकारी सावन सिंह चौहान ने किसी की नहीं सुनी। ऐसे में 6 टैक्टरो को खनिज विभाग ने बैडिया थाने में पुलिस अभिरक्षा में खडा करा दिया। अभी भी कार्यवाई लगातार जारी है।

report

progress of India news

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button