आज फोकस मेंepaperक्विक फैक्ट्सजिला समाचार

देवास कलेक्टर का बड़ा एक्शन-नर्सिंग ऑफिसर निलंबित, CMHO समेत 4 को नोटिस, डॉक्टर पर भी गिरी गाज

इसके साथ ही डॉ. साधना वर्मा के निलंबन के लिए प्रस्ताव आयुक्त उज्जैन को भेजा है। वही नर्सिंग ऑफिसर मधु वर्तवाल को निलंबित किया है ।

देवास, । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास जिले में कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला (Dewas Collector Chandramouli Shukla) ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर ने लापरवाही और अनुशासनहीनता पर सिविल सर्जन, CMHO, RMO सहित डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वही नर्सिंग ऑफिसर निलंबित करते हुए एक डॉक्टर के निलंबन का प्रस्ताव भेजा है। कलेक्टर की इस कार्रवाई से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।

देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने स्वास्थ्य कार्य में लापरवाही अनुशासनहीनता व लापरवाही बरतने पर सीएमएचओ डॉ एमपी शर्मा, सिविल सर्जन डॉ वी के सिंह, आरएमओ डॉ एमएस गोसर, डॉ शोभा राणा को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इसके साथ ही डॉ. साधना वर्मा के निलंबन के लिए प्रस्ताव आयुक्त उज्जैन को भेजा है। वही नर्सिंग ऑफिसर मधु वर्तवाल को निलंबित किया है ।

इतना ही नहीं कलेक्टर ने  दो टूक शब्दों में कहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो भी लापरवाही करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।इधर, कलेक्टर की इस कार्रवाई से डॉक्टरों, नर्सों और अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों में हड़कंप सा मच गया है।

*Mp bhopal news । भोपाल में खुलेगा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन का दूसरा विश्वविद्यालय।*https://www.progressofindia.in/epaper/8775/

#mpnews#districtsmachar

Related Articles

Back to top button