आज फोकस मेंbhopal newsआज फोकस मेंशिक्षासमाचार

wonder play school:वंडर प्ले स्कूल सम्पूर्ण भारत में खोलेगा अपनी फ्रैंचाइज़ी


2 मई 2023 । नई दिल्ली, वर्ष 2010 से प्ले स्कूल के क्षेत्र में प्रतिष्ठित ब्रांड वंडर प्ले स्कूल (wonder play school) अब सम्पूर्ण भारत में अपनी 100 से अधिक फ्रैंचाइज़ी खोलने जा रहा है। वंडर प्ले स्कूल अभी 2 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए प्ले ग्रुप, नर्सरी, वंडर जूनियर और वंडर सीनियर की कक्षाएं संचालित करता है , जहां बच्चे खेल-खेल में पढाई करते हैं I

कंपनी डायरेक्टर पंचराज त्रिपाठी ने बताया की , बदलते हुए समय को देखते हुए वंडर प्ले स्कूल ने भी अपने सिस्टम में नए बदलाव के साथ बाजार में उतरने की तैयारी पूरी कर ली है,और वर्ष 2023 में हमारा लक्ष्य 100 से अधिक फ्रैंचाइज़ी खोलने का है , वंडर प्ले स्कूल की अभी 50 से अधिक फ्रैंचाइज़ी कार्यरत हैं जो मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली और पश्चिम बंगाल में हैं ,

डिजिटल प्ले प्रणाली क्या होती है :

डिजिटल प्ले की अवधारणा का उद्देश्य उन तरीकों को समझना है जिससे बच्चे डिजिटल तकनीकों के साथ खेल सकते हैं, उनका पता लगा सकते हैं और उनका उपयोग कर सकते हैं, ठीक उसी तरह जैसे वे अधिक पारंपरिक खेल गतिविधियों के साथ करते हैं । यह सभी प्रकार की गतिविधियों को संदर्भित करता है ।

डिजिटल प्ले, तकनीकी अनुभवों को खेल से अलग करने के बजाय खेल गतिविधियों की एक श्रृंखला में एकीकृत किया जाता है, ।

सभी नयी फ्रैंचाइज़ी को डिजिटल कार्यप्रणाली से जोड़ा जाएगा

अब वर्ष 2023 में वंडर प्ले स्कूल सभी नयी फ्रैंचाइज़ी को डिजिटल कार्यप्रणाली से जोड़ने जा रहा है, जहाँ हर प्ले स्कूल अंतरास्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से सुसज्जित होगा , कलरफुल क्लासरूम फर्नीचर ,डिजिटल क्लास बोर्ड ,ऑनलाइन सुविधाएं,WIFI कैंपस, बच्चों के लिए टेबलेट,डिजिटल किताबें ,और ERP वाले प्ले स्कूलअब भारत के हर शहर में होंगे ,अब कोई भी पैरेंट अपने बच्चे की प्रगति रिपोर्ट अपने मोबाइल से देख सकेगा

साथ ही बच्चे का एडमिशन रिकॉर्ड भी कंपनी की वेबसाइट www.wonderplayschools.com पर देखा जा सकेगा ।

अब कोई भी पेरेंट्स कंपनी की वेबसाइट में जाकर अपने बच्चे का एडमिशन भी करा सकेगा और एडमिशन काउंसलिंग के लिए अपने घर बैठे हमारे एडमिशन काउंसलर से अपॉइंटमेंट बुक कर सकता है । और दिए गए समय पर हमारे काउंसलर उनके घर जा कर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर देंगे क्यों की ज्यादातर पेरेंट्स अपने ऑफिस कार्य के कारण स्कूल विजिट नहीं कर पाते, और रविवार को स्कूल बंद होने की वजह से उन्हें अपने बच्चे के एडमिशन के लिए ऑफिस से छुट्टी लेनी पड़ती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा कोई भी पेरेंट्स ऑनलाइन सारी जानकारी भी ले सकता है और अपने घर बैठे बच्चे का एडमिशन कर सकता है ।

हमारी फ्रैंचाइज़ी के सभी टीचर्स के लिए मोबाइल बेस्ड app होने से उनके लिए कार्य करना बहुत आसान हो गया है , अब हमारे सभी टीचर्स भी एक दूसरे से जुड़े रहते हैं और उनकी ट्रेनिंग भी हमेशा एक साथ हो जाती है ।
कंपनी डायरेक्टर पंचराज त्रिपाठी ने आगे बताया की वंडर प्ले स्कूल (wonder play school ) को वर्ष 2013 से 2023 तक लगातार इंडिया का बेस्ट प्ले स्कूल का अवार्ड मिलने का गौरव प्राप्त है ,

वंडर प्ले स्कूल के बच्चों को महामहिम राष्ट्रपति श्रीरामनाथ कोविंद जी से मिलने का अवसर भी राष्ट्रपति भवन जाकर प्राप्त हो चुका है और हमारे ब्रांड को बॉलीवुड के कई प्रसिद्द अभिनेता और शिक्षा क्षेत्र के कई प्रसिद्द महान व्यक्तियों के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है ।

जो हमारे लिए गौरव के क्षण होते हैंI अब तक हमें 15 से ज्यादा अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं और हमारे ब्रांड को भारत के प्रसिद्द प्ले स्कूल ब्रांड में शामिल किया गया है I

Related :
कोई भी व्यक्ति जिसकी शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने की इच्छा है और उसके पास खुद की या रेंट की 2000 Sqft की बिल्डिंग है और करीब 5 से 10 लाख तक इन्वेस्टमेंट करने की क्षमता है वो वंडर प्ले स्कूल के नए मॉडल से जुड़ सकता है कंपनी ने अपना फ्रैंचाइज़ी ऑफिस गौर सिटी मॉल 15114 , 15th फ्लोर ग्रेटर नॉएडा में बनाया है , जहाँ कोई भी व्यक्ति सम्पर्क कर सकता है

फ़ोन : 01204571380, मोब : 9311110853, 9911220853

Email : wonderplayschoolnetwork@gmail.com पर भी संपर्क किया जा सकता है I

gallery :

other

mp : जल जीवन मिशन भोपाल न्यूज

प्रोग्रेस ऑफ इंडिया न्यूज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button