राज्य

जोनल स्टेशन पर रंगोली बनाकर यात्रियों से की गयी वोट देने की अपील

An appeal was made to the passengers to vote by making rangoli at the zonal station.

बिलासपुर। लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत वोटिंग को लेकर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वंयसेवकों ने अनोखे अंदाज में यात्रियों को मतदान के लिए जागरूक किया। वीवीआईपी गेट के सामने दक्षिण पूर्व रेलवे हरी झंडी, इंजन के चित्रों के साथ रंगोली डिजाइन किया। यात्रियों को सात मई को चुनाव में सबसे पहले वोट देने अपील की।
रेलवे स्टेशन में इन दिनों स्वीप वाकथान के अंतर्गत अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इन्हीं में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वंयसेवकों ने रेलवे कालोनी और यात्रियों को रंगोली के माध्यम से मतदान करने जागरूकता संदेश दिया। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रेरणादायक स्लोगन भी लिखे।
रेलवे बिलासपुर करेगा सत प्रतिशत मतदान, के साथ रंगोली बनाई गई। कार्यक्रम समन्वयक डा.मनोज सिन्हा ,कार्यक्रम अधिकारी मोना केंवट, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी रेखा गुल्ला, मदन लाल गुल्ला, मुकेश सोनी कार्यक्रम अधिकारी, शासकीय जेपी वर्मा महाविद्यालय हिना निर्मलकर ,पूनम साहू , विजय, विकास धुर्वे, शासकीय. बिलासा कन्या महावि गरिमा पटेल, साक्षी श्रीवास्तव, लवली चंद्रा,शास ई राघवेंद्र महावि चंदन टंडन, नेहा टंडन ,जूली टंडन, एसबीटी महाविद्यालय सरिता ध्रुव, विजय गेंदले, रेल्वे विद्यालय गरिमा सोनी आदि ने के सहयोग से रंगोली बनाया गया। इसमें निर्वाचन आयोग ,जिला पंचायत एवं रेलवे अधिकारियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
स्वंयसेवक इन दिनों अलग-अलग स्थानों में जाकर रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरूक कर रहे हैं। अब तक एसईसीएल, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, नगर निगम कलेक्टोरेट से लेकर विभिन्न महाविद्यालयों में जाकर स्वंयसेवक रंगोली का निर्माण कर चुके हैं। जिसमें संस्था चित्रों सहित चुनाव आयोग के कार्यों को भी रंगोली से उकेर चुके हैं। खास बात यह कि इस जागरूकता कार्यक्रम में हर दिन विभिन्न संस्थाओं के युवा लगातार जुड़ते जा रहे हैं। जिनमें गजब का उत्साह भी नजर आ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button