mp news

बनकर तैयार हुआ चंबल पुल, छोटे वाहनों के साथ अब भारी वाहन निकलना हुए शुरू

Chambal bridge is ready, now heavy vehicles have started passing along with small vehicles.

भिंड। चंबल नदी के अटेर जैतपुर घाट पर बनकर तैयार हुए पुल से 15 दिन पहले ही छोटे वाहन निकलना शुरू हो गए थे। वहीं अब रविवार से भारी वाहनों का आवागमन भी शुरू हो गया है। वर्तमान में पुल के दोनों तरफ एप्रोच रोड का काम चल रहा है।
पुल से पूरी तरह सेआवागमन शुरू हो जाने पर भिंड से आगरा के बीच की दूरी 40 किलोमीटर घट जाएगी। अभी भिंड से आगरा की दूरी 150 किलोमीटर है। पुल चालू होने के बाद भिंड से आगरा की दूरी 110 किलोमीटर रह जाएगी।
जैतपुरा घाट चंबल नदी पर वर्ष 2016 में अटेर-जैतपुर घाट पर पुल बनाने के लिए भूमिपूजन किया गया था। बतादें कि भिंड-इटावा मार्ग बरही में स्थित चंबल नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के चलते आठ जून 2023 से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी थी।
इस वजह से भारी वाहन चालकों को भिंड से इटावा और इटावा जाने के लिए लंबा समय तय करना पड़ रहा है। लेकिन अब अटेर जैतपुर घाट पर पुल शुरू हो जाने से भारी वाहन चालकों की समस्याएं काफी हद तक कम हो जाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button