मनोरंजन

पूनम पांडे और उनके पति के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि केस दर्ज, फेक डेथ न्यूज का खेल पड़ा भारी

Defamation case of Rs 100 crore filed against Poonam Pandey and her husband, fake death news plays havoc

अंबाह कस्बे में मंगलवार को ई-रिक्शा में एक महिला का मंगलसूत्र गायब हो गया। महिला के बगल से दूसरी महिला थी, जिस पर उसे शक था, लेकिन बुधवार को उक्त महिला उसे पोरसा चौराहा पर जाती दिखी तो उसे धर दबोचा। जिस पर उसे पुलिस के हवाले किया गया।
पुलिस मामले में आरोपित महिला से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक रवीना पत्नी बृजेश सखवार निवासी रजौधा पोरसा मंगलवार को अंबाह बाजार होकर ई-रिक्शा से अपने मायके श्यामपुर जा रही थी।
इस दौरान वह जब ई-रिक्शा में बैठी हुई थी तो उसके साथ बैठी एक महिला ने उसका मंगलसूत्र तोड़ लिया और वह थाने के सामने ई-रिक्शा से उतर के चली गई।

इस घटना का पता रवीना को चला तब तक वह महिला भाग चुकी थी। वहीं बुधवार को जब रवीना अपने घर जाने के लिए पोरसा चौराहा पर पहुंची, तो उसने उक्त महिला को देख लिया।

जिसके बाद मंगलसूत्र तोड़ने वाली महिला चेहरा छुपा कर भागने लगी। जिसे रवीना और उसके साथ की महिलाओं ने दौड़कर पकड़ लिया और उसे अंबाह थाने लाकर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस आरोपित महिला से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button