mp news

मतदान समाप्त होने के बाद इस इलाके में बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, शाम के समय इन रास्तों पर जाने से बचें

After the end of voting, the traffic system will remain changed in this area, avoid going on these roads in the evening.

भोपाल। राजधानी भोपाल में मतदान के बाद मतदाता वापस आना शुरू होंगे। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने पुलिस कंट्रोल रूम से पुरानी जेल होकर कोर्ट जाने वाले रास्ते, जहांगीराबाद का ट्रैफिक डायवर्ट किया है। इस क्षेत्र की यातायात व्यवस्था चार बजे से बदल जाएगी।
पुलिस कंट्रोल रूम से पुरानी जेल होकर कोर्ट जाने वाला और जहांगीराबाद की ओर से शब्बन चैराहा होकर जेल मुख्यालय की ओर आने वाला सामान्य यातायात परिवर्तित रहेगा । यह मार्ग केवल चुनाव कार्य में संलग्न वाहनों के आवागमन के लिए उपयोग किया जा सकेगा।
डीबी माल चौराहे से जेल रोड, पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा की ओर जाने वाले वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें। जिन वाहनों को जहांगीराबाद की ओर जाना है।यह वाहन मैदामिल, जिंसी, चिकलोद रोड होते हुए लिली टाकीज चौराहा की ओर आवागमन कर सकेगें
मतदान दलों को ले जाने वाली बसों की पार्किंग स्थल लालपरेड मैदान, हार्स रायडिंग मैदान एवं एमव्हीएम कालेज मैदान में पार्क की जा सकेगी।
मतदान कार्य में संलग्न वरिष्ठ अधिकारियों के वाहन जेल मुख्यालय रोटरी के सामने बैंक आफ महाराष्ट्र की तरफ रोड पर पार्किग में पार्क किये जा सकेंगे।
अन्य कर्मचारियों के दो पहिया/ चार पहिया वाहन हार्स राईडिंग लालपरेड मैदान में पार्क कर हो सकेगें।
पुलिस बल को लाने ले जाने वाली समस्त बसों की पार्किग व्यवस्था एमएलए रेस्ट हाउस परिसर में रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button